
शिवपुरी जिले से अमरनाथ की यात्रा पर गए 12 लोग मनाली-लेह मार्ग के बीच सरचू बॉर्डर पर पर फंस गए हैं. लोगों ने अपना एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया के जरिए शिवपुरी के जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन लोगों ने मदद मांगी. वीडियो जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एक्टिव हुए. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से भी मदद ली गई है. मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह से फोन पर बात की है और शिवपुरी के जो लोग मनाली-लेह मार्ग के बीच सरचू बॉर्डर पर फंसे हुए हैं उनकी मदद के लिए आग्रह किया है. जो लोग इस बॉर्डर पर पर फंस गए हैं, उनमें शिवपुरी के रहने अनिल शर्मा अन्नी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, पारम सिंह रावत पूर्व जनपद अध्यक्ष, रोहित मिश्रा, ट्विंकल जोशी, लकी रावत, कृष्णा खंडेलवाल टेंट कारोबारी, विनोद रावत, शिवम गुप्ता साडी कारोबारी, मयंक जैन व्यापारी, लाखन रावत, सुमित श्रीवास्तव और पवन धाकड़ के नाम शामिल हैं.
तीन दिन से फंसे हैं यह 12 लोग
इस समय मौसम बदलने से हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के बीच लैंड स्लाइड हो रहे हैं. अमरनाथ की यात्रा कर लौट रहे शिवपुरी जिले के 12 युवक मनाली-लेह मार्ग के बीच सरचू बॉर्डर पर तीन दिन से फंसे हुए हैं. शिवपुरी के इन 12 लोगों ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य जिले के जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है. फंसे हुए लोगों ने वीडियो के जरिए बताया कि वहां पर प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा. होटलों और ढाबों पर भी राशन खत्म हो गया है. यात्रियों ने कहा, हम बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे. हिमाचल में फंसे शिवपुरी के स्थानीय नागरिक ट्विंकल जोशी के पिता पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि शिवपुरी से करीब 12 लोग 27 जून को दो कार से यात्रा पर निकले थे. इनमें उनका बेटा भी शामिल है, उससे तीन दिन पहले बात हुई थी. उन्होंने जिला प्रशासन सहित वरिष्ठ नेताओं से मदद की मांग की.
नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष फंसे
अमरनाथ यात्रा से वापस लौटने वालों में जो लोग फंसे हैं, उनमें शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा और शिवपुरी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पारम सिंह रावत सहित अन्य लोग हैं. शिवपुरी के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि उनके ग्रुप के पास जो भी खाने-पीने का सामान है, वो खत्म होने की कगार पर है. ऑक्सीजन की कमी से भी दिक्कत हो रही है.