मनासा में मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन-दर्शन में नागरिकों ने सजाई श्रवण कुमार की झाँकी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन-दर्शन में नागरिकों का उत्साह नए-नए रूप में देखने को मिल रहा हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को नागरिकों ने श्रवण कुमार के रूप में नई पहचान भी दी है। नागरिकों ने न सिर्फ पुष्प-हारों और पुष्प-मालाओं से बल्कि उनके चेहरे की प्रतिकृति लिए मुखौटे लगाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।

मनासा में नगरवासियों द्वारा विशेष झाँकियाँ भी बनाई गईं। एक झाँकी में मुख्यमंत्री श्री चौहान कंधों पर कांवर रखे हुए हैं और बुजर्ग माता-पिता को तीर्थ दर्शन के लिए ले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में रेलों के माध्यम से तो देश के प्रख्यात धार्मिक स्थलों की यात्रा नागरिकों को कराई ही जाती है। इस वर्ष हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है।

  • Related Posts

    मंदसौर मसाला फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, कई प्रकार के मसाले होने से आग की लपटों में तेज दुर्गंध भी फैली

    मंदसौर मंदसौर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मसाला फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. आग ने देखते- देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कई प्रकार के मसाले…

    युवा पीढ़ी को नव संवत्सर मनाने के लिए हर स्तर पर पहुंचानी होगी जानकारी: उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को नव संवत्सर मनाने के लिये प्रदेश के ग्रामीण स्तर तक नव वर्ष की जानकारी पहुंचानी…