
भारत और कनाडा के बीच आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत 13-14 अक्टूबर को होने वाली P20 समिट में कनाडा के सामने ये मुद्दा उठाने वाला है।
दरअसल, G20 देशों के संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन P20 में कनाडा सीनेट के स्पीकर रेमोंडे गग्ने शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी पुष्टि की है। ये समिट इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर- यशोभूमि में होगी। इसमें G20 और आमंत्रित देशों में से 25 देशों के स्पीकर, 10 देशों के डिप्टी स्पीकर शामिल हो सकते हैं।