
MP Election 2023: मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर प्रचार करने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद रवि किशन पाली पहुंचे और प्रकाश चौराहे में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस है.
उमरिया में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. स्टार प्रचारक भी विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार करने पहुंच रहे हैं. पाली में स्थित मां बिरासिनी शक्तिपीठ मंदिर में मां बिरासनी के दर्शन करने के साथ ही सांसद रवि किशन ने जिले में भाजपा के पक्ष में प्रचार शुरू किया. मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर प्रचार करने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद रवि किशन पाली पहुंचे और प्रकाश चौराहे में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस है.
रवि किशन ने मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. सांसद रवि किशन ने आम सभा को संबोधित करते हुए मंच से भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया.