वितरण ट्रांसफार्मर्स और फीडर में लगाये जा रहे मीटर

वितरण-ट्रांसफार्मर्स-और-फीडर-में-लगाये-जा-रहे-मीटर

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि आरडीएसएस (रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत पूरे प्रदेश में विद्युत अधोसंरचना में वृद्धि और विद्युत हानियों को कम करने के लिये वृहद स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। अभी तक 11 हजार 516 वितरण ट्रांसफार्मर मीटरिंग और 7 हजार 933 फीडर मीटरिंग की जा चुकी है।

श्री तोमर ने बताया कि 11 हजार 171 किलोमीटर निम्न दाब लाइन, 9 हजार 865 किलोमीटर उच्च दाब लाइन लगाई जा चुकी है। साथ ही 7 हजार 34 वितरण ट्रांसफार्मर और 219 विद्युत उप केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं।

 

  • Related Posts

    उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती एवं अधोसंरचना विकास कार्यों की प्रगति की समीक

    भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय, भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया और अधोसंरचना विकास कार्यों की वृहद समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सकीय, सहायक…

    नक्शा पायलट कार्यक्रम से शहरी नियोजन को मिलेगा बढ़ावा, भूमि संबंधी विवादों में आएगी कमी

    रायसेन आज रायसेन की इस धरती से राष्ट्रीय स्तर पर शहरी बस्तियों के भूमि सर्वेक्षण (नक्शा) नामक एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया गया है। सरकार की यह पहल शहरी क्षेत्रों…