आदिवासी महिला से कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म

आदिवासी-महिला-से-कट्टे-की-नोंक-पर-दुष्कर्म

डबरा

मध्य प्रदेश में महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच डबरा में एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने पीड़िता के झोपड़े में घुसकर कट्टे की नोंक पर उसे हवस का शिकार बनाया। वारदात सिटी थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवार के कुछ लोग कच्चे झोपड़ा बनाकर रहते थे। वहीं NH 44 हाईवे पर महेंद्र बाथम नाम का युवक होटल चलाता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शनिवार देर रात शराब के नशे में झोपडी में घुसा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसका मुंह बंद कर जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टा अड़ा दिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी जिससे वह डर गई। पीड़िता ने बताया कि वह लंबे समय तक थाने में बैठी रही। काफी देर बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर बयान लेने के बाद आरोपी महेंद्र बाथम को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि रिपोर्ट में कट्टा जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा देर इंतजार नहीं कराया गया। मेडिकल और प्रक्रिया पूरी कराने में कुछ समय जरूर लगा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।

  • Related Posts

    ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में देर रात बड़ा हादसा, एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी आग

    ग्वालियर ग्वालियर शहर के कंपू स्थित कमलाराजा अस्पताल में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां एसी में शार्ट सर्किट के बाद विद्युत उपकरणों में…

    होली के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, परिजनों ने कहा& ससुराल में कर रहे थे परेशान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

    ग्वालियर मिलिट्री स्कूल की 34 वर्षीय महिला अकाउंटेंट अलका चौरसिया ने अपने मायके में फांसी लगा ली। एक माह पहले ही अलका की शादी भोपाल निवासी धीरज चौरसिया से हुई…