
भोपाल। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई की भोपाल शाखा, प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सहयोग से 29 और 30 मार्च को क्वालिटीज़ मोटेल शिराज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बैंक ऑडिट’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। यह सम्मेलन उभरती तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को ऑडिटिंग प्रक्रियाओं में शामिल करने पर केंद्रित रहेगा, विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में। सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को 12 सीपीई घंटे प्रदान किए जाएंगे और इसका उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं पेशेवरों को आधुनिक ज्ञान और उपकरणों से लैस करना है। इस बारे में जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष सीए अर्पित राय ने बताया कि सम्मेलन में छह तकनीकी सत्र, एक समापन समारोह और वरिष्ठ आईसीएआई सदस्यों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। सीए राजेश जैन व सीए प्रदीप मुत्रेजा ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन तकनीकी सत्र 1 में सीए दिपेन उपेंद्र भाई शाह सिस्टम-आधारित बैंक शाखा ऑडिट के बारे में जानकारी देंगे। तकनीकी सत्र 2 में सीए शुभम पटेल दैनिक कार्यों में उपयोगी एआई उपकरण के बारे में बताएंगे। इस सत्र के मुख्य अतिथि राजीव मल्होत्रा होंगे। इसके अलावा तकनीकी सत्र 3 में सीए शतनाम अग्रवाल मुकदमेबाजी व ऑडिट दस्तावेज़ीकरण में एआई के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। अर्पित राय ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन तकनीकी सत्र 4 में सीए हितेश मनु भाई आईआरएसी प्रुडेंशियल नॉर्म्स, तकनीकी सत्र 5 में सीए राघवेंद्र गोयल एलएफएआर एवं ऑडिट दस्तावेजीकरण के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसके बाद संवादात्मक समापन सत्र, पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रगान होगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सदस्य सीए मंगेश पी. किनारे, अध्यक्ष, पीडीसी, सीए पुरुषोत्तमलाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष, पीडीसी, सीए अभय छाजेड़, सीसीएम एवं कार्यक्रम निदेशक, सीए अर्पित राय, अध्यक्ष, भोपाल शाखा, सीए प्रदीप मुत्रेजा, सिकासा अध्यक्ष, सीए अभिषेक जैन, सचिव, सीए आदित्य श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष तथा भोपाल शाखा की संपूर्ण प्रबंध समिति शामिल रहेगी। सम्मेलन में देशभर से लगभग 300 से अधिक पेशेवरों की उपस्थिति की उम्मीद है।