जनपद पंचायत सभागार में जल गंगा अभियान को लेकर आयोजित हुई बैठक

राजनगर
राजनगर जनपद पंचायत सभागार में आज जल गंगा अभियान को लेकर समस्त विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रेम बाई कुशवाहा ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय अरविंद पटेरिया जी उपस्थित रहे, माननीय विधायक जी ने जल गंगा अभियान को जन आंदोलन में परिवर्तित कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इस बैठक के पश्चात जनपद सभा कक्ष में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा एक देश एक चुनाव को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया । प्रस्ताव पटल पर रखने के पूर्व एक देश एक चुनाव अभियान के जिला सह संयोजक श्याम बाबू त्रिवेदी ने इसकी प्रस्तावना रखी तत्पश्चात माननीय विधायक जी ने एक देश एक चुनाव विषय को लेकर अपने उद्बोधन में उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें एक देश एक चुनाव के संबंध में समाज को जागरूक करने के लिए भी कहा गया। जनपद अध्यक्ष प्रेम कुशवाहा ने प्रस्ताव रखा जिसका जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी ने प्रस्ताव का समर्थन किया। तत्पश्चात सभागार में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा टेबल थपथपाकर ध्वनि में से प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर राजनगर अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार के अलावा जनपद सीईओ राकेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

  • Related Posts

    उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर गहन शोक व्यक्त किया

    भोपाल उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा…

    मंत्री चौहान ने बनासकांठा पहुंच कर घायल श्रमिकों का हाल जाना, बंधाया ढांढस

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ देर रात गुजरात के बनासकांठा पहुंचकर मध्यप्रदेश के घायल श्रमिकों…