रोड टूटा, पानी का पाइप फूटा

लगभग 1 से 2 घंटे तक बाढ़ जैसे हालात घंटों बाद मिली शासन प्रशासन की मदद

भोपाल लिंक रोड नंबर 3 कोलार तिराहा पत्रकार कॉलोनी के पास पाइप लाइन फूटी। जिसमें कई घरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रोड के किनारे बड़े वाहनों का लोड अधिक हो जाने के कारण पाइप लाइन फूटी,
क्षेत्रीय रहवासियों का कहना है कि तीन-चार दिन पहले से ही ऐसे हालात नजर आ रहे थे कोई बड़ा हादसा हो सकता है मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
इस हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर तुरंत क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा मौके पर उपस्थित रहें उन्होंने इस घटना को शासन प्रशासन से अवगत कराया। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लिंक रोड नंबर 2 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय लिंक रोड नंबर 3 अरेरा कॉलोनी सेक्स नेहरू नगर पीएनटी न्यू मार्केट को जाता हुआ रास्ता।
खास बात यह है कि यह तीनों रोड भोपाल की जानी-मानी मशहूर रोड है इस रोड से हमेशा आम जनता से लेकर वीवीआईपी लोगों का निकलना रहता है इन जैसे रोड ऊपर तीन-चार दिन से इस खौफनाक दर्दनाक हादसे का संकेत देता हुआ नजर आ रहा था पर फिर भी नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते आज एक बड़ा हादसा हो गया सुखद बात यह है कि हादसे में कोई गंभीर घटना नहीं हुई मगर फिर भी पास बनी हुई आवासी कॉलोनी में पानी के घुसने से लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके चलते काफी नुकसान हुआ
इस हादसे के चलते लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे
क्षेत्रीय पुलिस बल मौके पर तत्काल पहुंचा और लोगों को घटनास्थल से दूर किया।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…