गैस के बढ़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समीप केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहा है घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सरकार बढ़े हुए गैस के दाम तत्काल वापस ले। इस दौरान उन्होंने चूल्हे पर चाय बनाई और मोदी जी को महंगाई पर चर्चा करने के लिए चाय पर आमंत्रित किया।
संगीता शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है पिछले 1 साल में केंद्र सरकार ने ढाई सौ रुपए बढ़ाकर महिलाओं की रसोई पर बोझ डाला है। जहां एक और सरकार उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटने का ढोंग कर रही है और वहीं महिलाओं की आंखों में आंसू दे रही है। मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के मतदान के दिन ही केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रूपए बढ़ाए गए, यह केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति और नियत का परिचय है। केन्द्र सरकार जन विरोधी सरकार है, क्योंकि वह देश और प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सकती, महंगाई चरम पर है जनता महंगाई के बोझ से दब कर त्रस्त हैं।
संगीता शर्मा ने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों को इसी तरह अंजाम देती रही, तो जनता 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएगी और बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस अवसर पर योगेश यादव, अब्बास हफीज, आनंद जाट, हेरदेश किरार, अभिनव बारोलिया, सिद्धार्थ राजावत, कुंदन पंजाबी, फरजाना, रोहित नायक, वीरेंद्र मिश्रा, शिवम शुक्ला, नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

  • Related Posts

    ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया

     ग्वालियर  मध्यप्रदेश में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Memorandum of understanding (MOU) पर वर्क शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में चला…

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…