MP- कांग्रेस MLA पर रेप और अपहरण का केस, लड़की पर लगाया था ब्लैकमेलिंग का आरोप

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक के “हनी ट्रैप” और ब्लैकमेलिंग केस फिर से नया मोड़ आ गया है। जर्नलिज्म की छात्रा और उसकी मां की शिकायत पर कांग्रेस के अटेर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने विधायक का फोन जब्त कर लिया है और छात्रा के डेटा का मिलान शुरू कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद विधायक कटारे की गिरफ्तारी हो सकती है।

-छात्रा की शिकायत पर महिला थाने में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप का केस और उसकी मां की शिकायत पर बजरिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

-पुलिस के अनुसार, जेल में बंद छात्रा ने भोपाल डीआईजी के नाम एक आवेदन पुलिस को भेजा था, इसमें विधायक पर रेप करने और फिर झूठे मामले में फंसाने की बात कही गई थी।

-इस आवेदन की तस्दीक करने के बाद गुरुवार देर रात को महिला थाने पर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
-वहीं, इस मामले में छात्रा की मां ने डीआईजी को अलग से शिकायत की थी कि विधायक कटारे ने उनका अपहरण कर उनसे जबरन कुछ कागजातों पर साइन कराए और दबाव डालकर वीडियो बनाया गया।

पुलिस ने जब्त किया विधायक का मोबाइल
-ब्लैकमेलिंग मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मोबाइल की पड़ताल करेगी।

-क्राइम ब्रांच ने हेमंत कटारे को नोटिस जारी कर मोबाइल जब्त कराने के लिए कहा था। काफी आनाकानी करने के बाद विधायक ने एक दिन पहले ही मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच को सौप दिया था।

-मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान करेगी। साथ ही मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी।

क्या था मामला…

-बता दें कि इस मामले में एक के बाद एक पांच वीडियो जारी होने के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई थी। पहले छात्रा ने आरोप लगाए थे, इसके बाद जारी वीडियो में आरोपों को झूठ बताया था, बाद में छात्रा के कथित दोस्त का वीडियो जारी हुआ था, जिसमें छात्रा का यौन शोषण किए जाने की बात सामने आई थी। हफ्ताभर पहले विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को ब्लैकमेलिंग के आरोप में 5 लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया था। छात्रा तब से जेल में है।

कब क्या हुआ

25 जनवरी-पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
25 जनवरी -माखनलाल यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म की छात्रा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में छात्रा कांग्रेस विधायक पर कई संगीन आरोप लगाए, विधायक पर यौन शोषण करने और लड़कियों की जिंदगी से खेलने वाला बताया।

26 जनवरी-लड़की का एक अन्य वीडियो सामने आता है। इस वीडियो में वह कहते नजर आती है- देखा हेमंत अगर मैं कुछ चाह लूं तो कुछ भी कर सकती हूं। मैंने तो मजाक किया था, आप तो गंभीर हो गए। चलो अब यह खत्म करते हैं।
27 जनवरी – बेटी से केंद्रीय जेल से मिलकर लौटी आरोपी युवती की मां हेमंत कटारे को पाक साफ बताते हुए विक्रमजीत पर आरोप लगाती है।
27 जनवरी -बिक्रमजीत का वीडियो वायरल, इसमें विक्रमजीत ने कहा है कि हेमंत कटारे के युवती से अवैध संबंध थे। उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है, लड़की के साथ उसके संबंध थे।

27 जनवरी-फाइनल वीडियो विधायक हेमंत कटारे ने जारी किया। इसमें वे आरोपी युवती की मां के बयान को आधार बनाते हुए किसी राजेंद्र सिंह का नाम लेते हैं। साथ ही विक्रमजीत को इस मामले का मास्टरमाइंड बताते हैं।
1 फरवरी- क्राइम ब्रांच ने एमएलए हेमंत कटारे को नोटिस जारी कर मोबाइल जब्त कराने को कहा। मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान शुरू किया।
2 फरवरी- लड़की की डीआईजी को शिकायत के आधार पर अटेर विधायक हेमंत कटारे पर रेप और लड़की की मां की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…