करण जौहर की फिल्म ‘SOTY 2’ में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, इंटरनेट पर वायरल हो रही हॉट तस्वीरें..

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता का किरदार टाइगर श्रॉफ निभा रहे है, जिसका कुछ दिनों पहले ही पोस्टर भी आउट हुआ था। लेकिन फिल्म के लिए अभिनेत्री फाइनल नहीं हो पाई थी। मीडियारिपोर्ट्स की माने तो अब करण ने अपनी इस फिल्म के लिए दो नए चेहरों का फाइनल किया हैं। जिसकी चर्चाएं बनीं हुई हैं।

खबरों की मानें तो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं इस फिल्म के लिए एक ओर नाम सामने आ रहा हैं। मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक तारा सुतारिया भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। इन दोनों नए चेहरों को करण ने अपनी फिल्म के लिए फाइनल किया हैं।

फिल्म की अभिनेत्रियों के बारे में बताए तो अनन्या पांडे को कौन नहीं जानता भले ही ये उनकी डेब्यू फिल्म है मगर चंकी पांडे की बेटी होने के कारण वे कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं। वहीं बात करे तारा सुतारिया कि तो इस नए चेहरे के बारे में जानने के लिए सभी बेहद उत्सुक होंगे। आपको बता दें कि तारा सिंगर, डांसर और अभिनेत्री हैं। फिल्म तारें जमीन पर, गुजारिश और डेविड जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाजा का जादू बिखेर चुकी हैं।

गौरतलब है कि 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिध्दार्थ कपूूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वैसे ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि पहली फिल्म से इस फिल्म में ये नए चेहरे कितना तड़का लगा पाएंगे।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…