इस एक्टर ने तीन महीने से नहीं खाया अनाज, मेकर्स ने कहा था एक महीने में घटाओ वजन

टीवी शो ‘साम दाम दंड भेद’ के लीड एक्टर उदय भान पिछले तीन महीने से लिक्विड डाइट पर हैं। यानि वह कुछ भी खा नहीं रहे हैं और सिर्फ जूस, पानी और बाकी लिक्विड चीजों पर निर्भर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उदय ने बताया- 8 महीने पहले जब मैंने शो जॉइन किया तो मुझे मेरे किरदार के लिए वजन बढ़ाना था, और बाद में मुझसे कहा गया कि आपको महीने भर के अंदर अपना वजन कम करना होगा। मुझे बड़ी हैरानी हुई कि यह कैसे संभव होगा।

कुछ दिनों तक मैंने योद्धाओं वाली रणनीति अपना कर देखा जिसमें आप दिन भर भूखे रहते हैं और शाम को खाना खाते हैं। इसे कुछ दिन तक आजमाने के बाद मैं पूरी तरह से लिक्विड डाइट पर आ गया। उदय ने बताया कि इतने दिन तक एक ही नियम का पालन करने से अब उन्हें भूख लगना ही बंद हो गई है। जहां तक सेहत की बात है तो उदय कहते हैं वह बिलकुल सेहतमंद महसूस करते हैं और यह अब उनके लिए जिंदगी जीने का एक तरीका बन चुका है।

बता दें कि टीवी शो साम दाम दंड भेद में उदय भान एक युवा राजनेता के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम विजय नामधारी है और इसी शो में सोनल वेंगुरलेकर फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं। सोन के किरदार का नाम मंदिरा है। शो एक ऐसे युवा नेता की कहानी है जो देखते-देखते युवाओं का आइडल बन खड़ा होता है।

  • Related Posts

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…

    इलाहाबादिया विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन

    मुंबई। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में…