श्रीदेवी थी वो पहली बॉलीवुड अभिनेत्री जिसके पास थी अपनी वैनिटी वैन

बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। दुबई में श्रीदेवी ने अपनी अंतिम सासे ली और वे दुनिया को छोड़कर चली गई। श्रीदेवी के बारे में कई ऐसी बातें है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। आप सभी को बता दें की 90 के दशक में श्रीदेवी वो पहली फीमेल स्टार थी जो अपनी फिल्मो की फीस 1 करोड़ लेती थी। जी हाँ ये वो पहली महिला अभिनेत्री थी जो अपनी फिल्मो की फीस 1 करोड़ लेती थी। इसी के साथ श्रीदेवी अपने आपको बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत दिखाने के लिए एक दिन में करीब 25 लाख रुपये खर्च करती थी। वैसे तो श्रीदेवी वाकई में बहुत खूबसूरत थी लेकिन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वे काफी खर्च करती थी।

श्रीदेवी डांसर भी नहीं होने के बाद भी बहुत खूसबूरत और शानदार डांस करती थी और इसकी वजह थी उनके डांस का जूनून। उन्हें पेंटिंग और डांसिंग का काफी शौक था। इसके अलावा श्रीदेवी के पास खुद की एक वैनिटी वैन भी थी जो उन्होंने बनवाई थी। इस वैनिटी वैन को कई बार शूटिंग के दौरान देखा गया था। श्रीदेवी ने कई हिट फिल्मो में काम किया था और वाकई में वो फ़िल्मी जगत का सितारा थी जो अब जा चुकी है।

  • Related Posts

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…

    इलाहाबादिया विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस ने समय रैना को भेजा समन

    मुंबई। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में…