Box Office : हर बार ‘हेट स्टोरी’ की कमाई बढ़ी, कल मिल सकती है ये रकम

उर्वशी रौतेला की नई फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च को रिलीज हो रही है। हर नए गाने की रिलीज के साथ यह फिल्म चर्चा में आती रही और अब लगभग हर गाना खूब सुना जा रहा है।

रितिक रोशन की ‘काबिल’ में अमिताभ बच्चन के गाने को नए और अपने अंदाज़ में पेश कर उर्वशी रौतेला पिछले साल सातवें आसमान पर थीं। अब देखना है कि ये फिल्म क्या गुल खिलाती है।

‘हेट स्टोरी’ ने 2.10 करोड़ रुपए, ‘हेट स्टोरी 2’ ने 5.26 करोड़ रुपए और ‘हेट स्टोरी 3’ ने 9.72 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी। साफ नजर आ रहा है कि इस फ्रेंचाइज की पहले दिन की कमाई फिल्म-दर-फिल्म बढ़ रही है। लेकिन एेसा नहीं है कि इस फिल्म से यह कमाई और ऊंची जाएगी। मौजूदा माहौल में इसे पहले दिन 5 करोड़ रुपए मिल जाएं तो ही काफी है।

कई नामी और कमाई करने वाली फिल्में इन दिनों टॉकीज में हैं। ‘परी’ जैसीा फ्लॉप भी एक करोड़ रुपए रोज तो ले ही जाएगी। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ भी कमाई जारी रखेगी और तीन नई फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।

तापसी पन्नू की ‘दिल जंगली’ के आगे भी उर्वशी की फिल्म को रखा जाएगा, यह तय है लेकिन कमाई पर असर तो होगा। ‘हेट स्टोरी 4’ को अगर दो-तीन करोड़ भी मिलते हैं तो यह फिल्म आने वाले दिनों में माहौल पलटने का दम रखती है। पिछली ‘हेट स्टोरी 3’ ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई एेसे ही नहीं कर ली थी।

वैसे ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी बड़े ही ग्लैमरस अंदाज़ में दिखेंगी। इसके गाने ‘तुम मेरे हो’ और ‘आशिक बनाया आपने’ धूम मचा रहे हैं। बता दें कि ‘हेट स्टोरी’ फ्रेंचाइज अपने पहले भाग से ही बेहद ग्लैमरस रही है और ‘हेट स्टोरी 4’ में तो बोल्डनेस का तड़का कुछ ज़्यादा ही है।

ये दो भाइयों की कहानी है जो एक ही लड़की को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में वो लड़की बदला लेती है। ‘हेट स्टोरी 4’ को विशाल पंड्या ने निर्देशित किया है। ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली उर्वशी को उससे पहले के भाग की तीनों हीरोइनों पाओली डैम, सुरवीन चावला और ज़रीन खान से बेहतर करने की चुनौती होगी। उर्वशी के साथ फिल्म में टीवी के फ़ेमस स्टार करण वाही और विवान भटेना भी हैं जबकि पंजाबी फिल्मों की हीरोइन इहाना ढिल्लन का ये डेब्यू है।उर्वशी, सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में भी स्पेशल रोल में नज़र आएंगी।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…