हरियाणा बजट: एनसीआर के जिलों पर तोहफों की बौछार

हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री ने पेश किए बजट में एनसीआर के जिलों पर तोहफों की बौछार की। फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, नूंह समेत एनसीआर के सभी जिलों की योजनाओं के लिए फंड की घोषणा की गई। मेवात की रेलवे लाइन परियोजना की डीपीआर तैयार करने, फरीदाबाद की मॉडल आईटीआई को महिला आईटीआई में डिवेलप करने, नगर निगम और नगर परिषदों को अतिरिक्त संसाधन देने और उद्योगों के नैचुरल गैस में वैट की दर को 12.5 पर्सेंट से 6 पर्सेंट करने के साथ ही गुड़गांव में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के लिए भी बजट की घोषणा की गई।

वित्त मंत्री ने मेवात की रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत बजट उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस रेलवे लाइन को 6 अन्य रेलवे लाइनों के साथ बिछाने के लिए बजट आवंटित किया गया है। मेवात की रेलवे लाइन सोहना-नूंह फिरोजपुर झिरका के माध्यम से दिल्ली को अलवर से जोड़ेगी। इसके निर्माण के बाद पलवल और नूंह जिलों के लोगों को विशेष लाभ होगा।

इसी योजना में फर्रूखनगर-झज्जर-चरखी दादरी रेलवे लाइन को भी बनवाने की बात कही गई है। इसका सीधा लाभ गुड़गांव के साथ पलवल और नूंह जिले के लोगों को होगा। इसके अतिरिक्त रेलवे स्लाइडिंग परियोजना मानेसर की फिजिकल रिपोर्ट भी तैयार कराने की घोषणा की गई है।

नए कॉलेजों में इसी सत्र से होंगे प्रवेश
पलवल जिले के मिंडकोला, फरीदाबाद के मोहना में नए कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। मिंडकोला कॉलेज के लिए भवन निर्माण का काम जारी है। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने जो घोषणा की, उसके तहत आगामी शिक्षा सत्र से इन कॉलेजों में क्लास लग सकती हैं। वित्त मंत्री की उक्त घोषणा से हथीन और बल्लभगढ़ उपमंडल के रूरल बैकग्राउंड के छात्रों को लाभ होगा। फरीदाबाद में मॉडल आईटीआई विकसित करने की घोषणा भी बजट में की गई है। मॉडल आईटीआई को महिला आईटीआई में डिवेलप किया जाएगा।

नगर निकायों को अतिरिक्त संसाधन
वित्त मंत्री ने स्थानीय निकायों को निधियों के हस्तांतरण और उनके वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित 5वें फाइनेंस कमीशन का भी उल्लेख बजट भाषण में किया है। इसके तहत फरीदाबाद व गुड़गांव नगर निगम और पलवल व होडल नगर परिषद और हथीन नगर पालिका को अतिरिक्त संसाधन मिलेंगे।

कौशल विकास के लिए भी मिला फंड
वित्त मंत्री ने कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के लिए 657 करोड़ 94 लाख रुपये के बजट का आवंटन किया है। इसका एक बड़ा हिस्सा पलवल के दूधौला में खोले जा रहे स्किल विश्वविद्यालय पर खर्च किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ एनसीआर के युवाओं को मिलेगा।

प्रदूषण की समस्या का भी होगा हल
वित्त मंत्री ने नैचरल गैस इस्तेमाल करने वाले उद्योगपतियों को राहत देते हुए वैट की दर 12.5 प्रतिशत की दर से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा की है। इससे प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को प्रोत्साहन मिलेगा तथा इससे एनसीआर के उद्योगों में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। इसके चलते प्रदूषण की समस्या भी नियंत्रित होगी। सरकार ने अपने नए बजट में हरियाणा स्टेट फ़ाइनैंशल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से एक नई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। यह सार्वजनिक उद्यमों, हरियाणा के स्वायत्त निकायों और अन्य राज्य संस्थाओं की अधिशेष निधियों के कुशल प्रबंधन के लिए आंतरिक खजाना के रूप में काम करेगी। इस कंपनी के वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही में शुरू होने की बात कही गई है। इसके माध्यम से भी एनसीआर के उद्योगों तथा स्थानीय निकायों को लाभ होगा।

गुड़गांव में चिकित्सा महाविद्यालय
गुड़गांव जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के लिए फंड की व्यवस्था कर दी गई है। चिकित्सा महाविद्यालय यहां खोलने की काफी समय पहले ही घोषणा की गई थी। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद आसपास के जिलों के युवाओं को भी घर के पास ही पड़ने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल एवं नूंह जिले के लोगों के लिए भी यहां व्यवसाय के अवसर मिलेंगे। चिकित्सा महाविद्यालय खुलने के बाद एनसीआर के जिलों में इलाज की व्यवस्था भी बेहतर होगी।

एक लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
राज्य सरकार ने बजट में हरियाणा कौशल विकास मिशन शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से 4741 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किए जाने का अनुमान है और पूंजीगत व्यय 34753 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। पूंजी निवेश का 60 प्रतिशत से अधिक बजट एनसीआर के जिलों में ही आने की संभावना है।

  • Related Posts

    सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज

    महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने…

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…