Confirm: दीपिका-जाह्नवी को पीछे छोड़ सारा बनीं ‘सिंबा’ गर्ल, रणवीर के साथ कर सकती हैं डेब्यू

नई दिल्ली: करण जौहर और रोहित शेट्टी काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ के लिए लीड एक्ट्रेस की तशाल कर रहे हैं. ऐसे में दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर से लेकर प्रिया प्रकाश वरियर तक कई नामों को लेकर खबरे आईं. लेकिन अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की लीड हीरोइन के नाम का ऑफिशियल एनाउंसमेंट कर दिया है. ये कोई नया नाम नहीं है बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान का है.

रोहित शेट्टी ने सारा अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कि जिसमें उनके साथ रोहित और करण जहौर है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘सारा अली खान- द सिंबा गर्ल’. इस फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सारा रणवीर के साथ ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है.

पहले सारा सुशांत के साथ ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच अनबन हो जाने की वजह से फिल्म में देरी हो रही है. जिसके कारण ‘सिंबा’ पहले ही रिलीज हो जाएगी. बता दें खबरो हैं कि रोहित शेट्टी ‘गली बॉय’ की शूटिंग के बाद रणवीर और सारा के साथ ‘सिंबा’ की शूटिंग शुरू कर देंगे.

बताया जा रहा है कि ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ के अलावा सारा फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ के सीक्वल में भी काम करती नजर आने वाली हैं. फिल्मों की रिलीज डेट की बात करें तो ‘केदारनाथ’ 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी और ‘सिंबा’ की रिलीज डेट 28 दिसंबर रखी गई है. अगर सिंबा के साथ सबकुछ ठीक रहा और ‘केदारनाथ’ में देरी हुई तो सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ नहीं बल्कि ‘सिंबा’ होगी.

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…