उत्तर कोरिया से वार्ता की खातिर दक्षिण कोरिया से कारोबार समझौते को फिलहाल के लिए टाल सकता है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग- उन से अपनी तयशुदा बैठक का अधिक से अधिक लाभ उठाने की खातिर वह दक्षिण कोरिया केसाथ उस कारोबार समझौते को फिलहाल के लिए टाल सकते हैं जिस पर हाल में सहमति बनी है.

ओहायो में बुनियादी ढांचा विषय परआधारित अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर कोरिया के साथ समझौता होने तक मैं इसे रोके रख सकता हूं.’’

टिप्पणिया इस सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि उनके प्रशासन और दक्षिण कोरिया के बीच ‘‘ शानदार( कारोबार) समझौते’’ पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया से समझौता होने तक वह इसे रोके रख सकते हैं.

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की ओर से आए मुलाकात करने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ट्रंप और उन के बीच मुलाकात मई में होगी.

  • Related Posts

    दक्षिण कोरिया के निर्माण स्थल पर आग लगने से चार लोगों की मौत, दो अस्वस्थ

    दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई और…

    अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन को रुकी हुई विदेशी सहायता फिर से शुरू करने का दिया आदेश

    अमेरिका में कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को रोकी गई विदेशी सहायता को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।श्री ट्रम्प…