ट्रंप इफेक्‍ट: यूएस-मेक्‍सिको सीमा पार करने से बच रहे प्रवासी

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा यूएस-मेक्‍सिको सीमा पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के तैनात किए जाने की रिपोर्टों के बीच सेंट्रल अमेरिका के प्रवासियों ने गुरुवार को अमेरिकी सीमा पार के अपनी यात्रा को रद कर दिया है।

बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में कई विवादित बातें कही थीं जिनमें पड़ोसी मु्ल्क मेक्सिको के बॉर्डर पर बनाई जाने वाली दीवार का वादा भी शामिल था। इससे पहले ट्रंप ने यूएस-मेक्‍सिको सीमा पर आर्मी तैनात करने की चेतावनी दी थी और मेक्‍सिको और कनाडा के साथ नाफ्टा समझौते को रद कर दिया था।

प्रवासी कारवां के नेताओं के अनुसार, अधिकतर प्रवासी मेक्‍सिको में ही रहेंगे जहां संबंधित अधिकारी पूर्व प्रवासियों को अस्‍थायी तौर पर रुकने के लिए कागजात पाने में मदद कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रवासियों से मांग किया गया है कि किसी मिलिट्री या अन्‍य किसी संगठन में शामिल हुए बगैर शांतिपूर्व रहें। बुधवार को यूएस-मेक्‍सिको सीमा पार करने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए ट्रंप ने अमेरिकी नेशनल गार्ड को तैनात किया। यह तैनाती यूएस-मेक्‍सिको सीमा पर दीवार बनने तक के लिए किया गया है।

  • Related Posts

    दक्षिण कोरिया के निर्माण स्थल पर आग लगने से चार लोगों की मौत, दो अस्वस्थ

    दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई और…

    अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन को रुकी हुई विदेशी सहायता फिर से शुरू करने का दिया आदेश

    अमेरिका में कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को रोकी गई विदेशी सहायता को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।श्री ट्रम्प…