
लखनऊ: मेरठ में यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुनील भराला ने उन्नाव रेप केस को लेकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टैग करते हुए सुनील भराला ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार को #UnnaoCase में भेदभाव पूर्ण रवैया से बचना होगा, किसी विधायक के समर्थन में पूरी पार्टी की छवि को दांव पर नहीं लगाया जा सकता |@narendramodi @ANINewsUP @UPGovt @myogiadityanath @AmitShah
अपने ट्वीट में सुनील भराला ने कहा कि किसी विधायक के समर्थन में पूरी पार्टी को दांव पर नहीं लगाया जा सकता. यूपी सरकार को भेदभावपूर्ण रवैया से बचना होगा . मोदी जी के 2019 के सपने को पूरा करने के लिए यूपी सरकार को ढुलमुल रवैये से दूर रहना होगा. यूपी के मौजूदा हालातों में पीएम मोदी और अमित शाह जी स्वयं संज्ञान लें.