परमाणु समझौते पर ब्रिटेन की ट्रंप को 2 टूक, उ.कोरिया को लेकर दिया भरोसा

लंदनः ईरान परमाणु समझौते को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा मे ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह समझौते को बनाए रखने के लिए यूरोपीय भागीदारों के साथ प्रतिबद्ध हैं। शुक्रवार को डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता के हवाले से शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि एक फोन कॉल के दौरान मे ने कहा कि वह ईरान परमाणु समझौते को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं। इस दौरान मे ने अमरीका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी उल्लेख किया।

इस दौरान दोनों नेताओं ने इस सप्ताह के शुरुआत में इसराईली बलों के खिलाफ ईरानी रॉकेट हमलों की भी निंदा की और इन इलाकों में शांति स्थापना की जरुरत पर सहमति व्यक्त की। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि मे और ट्रंप ने फोन कॉल के दौरान अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच संबंधों पर भी चर्चा की। चूंकि कॉल के शुरुआत में मे ने उत्तर कोरिया से 3 अमरीकी नागरिकों की सकुशल वापसी पर अमरीका को बधाई दी।

“दोनों नेताओं ने सिंगापुर में होने वाले आगामी अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर सम्मेलन को लेकर भी बात की । साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि ब्रिटेन, उत्तर कोरिया पर डिन्यूक्लराइजेशन का दबाव बनाए रखने के लिए अमरीका के साथ काम करना जारी रखेगा। प्रवक्ता के अनुसार, मे और ट्रंप जुलाई में अमरीकी राष्ट्रपति की ब्रिटेन यात्रा को लेकर भी उम्मीद जताई।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…