नवाज शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नई जांच शुरू

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक पत्रकार की शिकायत पर वहां की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक नया जांच शुरू किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार ने शरीफ परिवार द्वारा 1988 से 1991 के बीच 5.6 करेाड़ रुपए से अधिक देश से बाहर भेजने की शिकायत की थी।

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ब्यूरो ने पत्रकार असद खराल की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की नई जांच शुरू की है। रिपोर्ट में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने शरीफ परिवार द्वारा अवैध तरीके से देश से बाहर पैसे भेजने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, पेशावर के हवाला कारोबारी के खान और जमशेद खान शरीफ परिवार के बैंक खातों से भारी मात्रा में पैसे बाहर भेजने में शामिल रहे। उसने कहा कि शरीफ परिवार ने अवैध तरीके से पैसे बाहर भेजे जिन्हें नियमित तौर पर विदेशी मुद्राओं में बदला गया। शिकायतकर्ता ने कहा , ‘‘1988 से 1991 के बीच 5.69 करोड़ रुपए देश से बाहर भेजे गए। ’’

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…