34 साल बाद ICC वनडे रैंकिंग में इतना नीचे पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानकर रह जाएंगे हैरान

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सोमवार(आज) का दिन काफी मायूस करने वाले रहा। 5 बार की विश्व विजेता आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में अपने 34 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। सोमवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा रैंकिंग में पांच बार की विश्व विजेता छठे स्थान पर आ गई है।

इंग्लिश टीम ने दिया बड़ा जख्म

आस्ट्रेलिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज़ में अभी तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भले ही 0-2 से पीछे है, लेकिन पांचवें स्थान पर वापस आने के लिए उसे बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। इस सीरीज़ का तीसरा मैच 19 जून (मंगलवार) को नॉटिंघम में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी। मौजूदा विश्व विजेता पिछले दो साल से कम में नंबर-1 से छठे स्थान पर आ गई है।

उसके बुरे दौर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 5-0 की हार से हुई। वहां से आस्ट्रेलिया ने 15 वनडे मैचों में से सिर्फ 13 मैच जीते हैं। इस दौरान वो न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार तीन द्विपक्षीय सीरीज हारी है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी। इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे रैंकिंग में क्रमश: पहले तीन स्थान पर हैं।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…