सोना अभी खरीदेंगे तो होगा फायदा ही फायदा, जानें कितनी कम हुई कीमत

नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग गिरने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपये टूटकर 31,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों की नरमी के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने से सोने की कीमतें गिरी हैं।

हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 275 रुपये गिरकर 39,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

चांदी के सिक्कों में भी टिकाव रहा। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 185-185 रुपये गिरकर क्रमश : 31,715 रुपये और 31,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 100 रुपये मजबूत हुआ था।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…