भारतीय टीम को आयरलैंड में अभ्यास कराने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर, गेंद की स्पीड देख विराट, रैना और धोनी हुए परेशान

भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर है जहाँ उन्हें कल से दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला कल भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी साथ है और वह धोनी, विराट और रैना जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कर रहे है।

बता दें कि सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला और दुनिया में क्रिकेट के भगवान कहे जाते है, लेकिन इनके बेटे अर्जुन अभी प्रयास कर रहे है। हालाँकि इनका भी अब तक घरेलू क्रिकेट अच्छा ही रहा है और इस बार इनका सेलेक्सन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ जो श्रीलंका का दौरा करने वाली है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट की थी जिसमें वो मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ खड़े है और अब इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो सुरेश रैना, धोनी और विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…