
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर बहुत जल्द दूसरे बच्चे के पापा बनने वाले हैं. ऐसे में रविवार को उनकी घर पर पत्नी मीरा की गोद भराई की रस्म रखी गई. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस जश्न की कुछ बेहद खास तस्वीरें.
इस दौरान मीरा कपूर बेहद खुश नजर आ रही थीं.
शाहिद कपूर मे मीरा की गोद भराई के लिए इस स्पेशल केक का अरेंजमेंट किया था.
बता दें मीरा कपूर की गोद भराई में सभी वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे थे. मीरा कपूर ने सफेद रंग की काफी कंफर्टेबल वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी.
सभी दोस्तों और करीबियों के साथ मीरा कपूर ने जमकर मस्ती की.
इस दौरान शाहिद और मीरा ने साथ में केक काटा. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि शाहिद और मीरा ने साल 2015 में 7 जुलाई को शादी की थी.
इसके बाद साल 2016 में उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था.
वहीं एक बार फिर से शाहिद और मीरा अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाले हैं.
बेबी बंप दिखाती मीरा कपूर.
बता दें कि शाहिद और मीरा की जोड़ी को बी टाउन की सबसे टॉप जोड़ियों में गिना जाता है.
मीरा कपूर की गोद भराई में उनके देवर ईशान खट्ट भी शामिल हुए. ईशान के साथ उनकी मां नीलिमा अजीम और बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की को-स्टार जाह्नवी कपूर ने शिरकत की.
मीरा कपूर की गोदभराई में जाते शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर.