MP में संबल योजना में अब 5 एकड़ तक के किसान शामिल: शिवराज सिंह

डिंडौरी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रविवार को जनपद मुख्यालय समनापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने समनापुर और करंजिया को तहसील बनाने के साथ ही संबल योजना का दायरा बढ़ाते हुए कहा कि इसमें अब पांच एकड़ तक के किसानों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत अब तक ढाई एकड़ के किसानों को शामिल किया जाता था।

सीएम ने कहा कि सामान्य, पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्ग के गरीब उनके दिल में बसते हैं। संबल योजना के तहत सभी वर्ग के गरीबों का जीवन स्तर बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से सभी जाति के बच्चे निशुल्क अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने अपने भाषण में करीब तीन-चार बार सामान्य वर्ग का उल्लेख किया।

अगले सप्ताह शिक्षकों व पुलिस की भर्ती

सीएम ने घोषणा की कि अगले सप्ताह शिक्षक और पुलिस की बड़ी संख्या में भर्ती निकलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी अफवाह फैला रहे हैं कि बांटे गए जूते, चप्पल पहनने से कैंसर होगा। उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद ही इन्हें बांटा जा रहा है। अगले वर्ष प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो फिर से हितग्राहियों को जूते, चप्पल और साड़ी बाटूंगा।

काले झंडे दिखाने का प्रयास, 25 गिरफ्तार

शहपुरा में सीएम के कार्यक्रम के दौरान कुछ कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और 25 कार्यकर्ताओं को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

  • Related Posts

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…