अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सता रहा है महाभियोग का डर

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जब डेमोक्रेट सदन में बहुमत में आ जाएंगे तो उन पर महाभियोग लगाया जा सकता है और वह ऐसा होने को एक वास्तविक संभावना के तौर पर देख रहे हैं। उनके एक करीबी सूत्र ने सीएनएन से यह बात कही। अमेरिका मीडिया में लगातार इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

सूत्र ने सोमवार रात खबर बताते हुए यह भी कहा कि ट्रंप के साथ ऐसा होगा ही यह बात निश्चित नहीं है। व्हाइट हाउस के करीबी एक अन्य सूत्र ने सीएनएन को बताया कि पश्चिम विंग के अंदर के सहयोगियों का मानना है कि महाभियोग लगाने का एकमात्र मुद्दा जो हो सकता है।

वह राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान वित्तीय उल्लंघन को लेकर है, जो राष्ट्रपति के पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन द्वारा स्टोर्मी डेनियल्स और करेन मैकडॉगल को चुप कराने के लिए भुगतान करने से जुड़ा हुआ है। दोनों महिलाओं ने ट्रंप के साथ प्रेम-प्रसंग होने का आरोप लगाया है।

सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में अभियोजकों द्वारा बड़ी संख्या में कानूनी दस्तावेज दाखिल किए जाने के बाद से हाल के दिनों में ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने संबंधी चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं। इन दस्तावेजों में पहली बार यह आरोप लगाया गया कि ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने राष्ट्रपति के निर्देश पर काम किया था जब उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कानून तोड़ा था।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…