क्रिकेट फैन्स ने हार्दिक पांड्या से कहा, अहंकार तुम्हें ले डूबेगा, तमीज सीख…

नई दिल्ली: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) देश के उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जो मैदान पर हों या ना हों, चर्चा में जरूर रहते हैं. यह खिलाड़ी जितनी चर्चा अपने अच्छे खेल से बटोरता है, उतना ही वह आलोचना का शिकार भी होता है. पांड्या अब जहीर खान (Zaheer Khan) को बधाई देकर भी विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने जहीर खान को जन्मदिन पर जिस अंदाज में बधाई दी है, वह क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आई.

जहीर खान सोमवार को 41 साल के हो गए. हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जन्मदिन मुबारक हो जैक.. मुझे उम्मीद है आप भी गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे जैसे कि मैंने यहां किया.’ हार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं.

एक यूजर ने हार्दिक पांड्यू के ट्वीट पर कहा, ‘अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पांड्या..विनम्र बने मूर्ख नहीं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘उम्मीद है कि हार्दिक आप टॉक शो के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करोगे और भारत के लिए विश्व कप जीतने में सफल हो पाओगे जैसा कि जहीर ने किया.’

एक यूजर ने लिखा, ओए सर जडेजा के पायरेटेड वर्जन. जब जैक भाई का टाइम था. तब वे तेरे जैसों को एक बॉल पर दो बार बोल्ड करते थे. थोड़ा तमीज सीख.’

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में लंदन में अपनी पीठ की सर्जरी कराई है. पांड्या के मुताबिक वे जल्दी ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है कि वे असल में कब मैदान पर उतरेंगे.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…