सिंधिया के खिलाफ पटवारी को आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने किया निलंबित

श्योपुर: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक पटवारी को महंगा पड़ गया. श्योपुर कलेक्टर (Sheopur Collector) ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

सिंधिया के खिलाफ लिखे पोस्ट को किया था शेयर
पटवारी दीवान सिंह (Diwan Singh) द्वारा 13 मार्च 2020 को शेयर किया गया एक पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गया था. पोस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करते हुए लिखा था, ”जनता से दण्डवत करवाने वाले महाराज को जनता की सेवा करने की इतनी छटपटाहट समझ से परे है.” गौरतलब है कि ये वो वक्त था जब मध्य प्रदेश की सियासत में उठा-पटक का दौर चल रहा था. कांग्रेस के 22 विधायक बगावत कर बेंगलुरु चले गए थे और कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर संकट गहरा गया था.

दीवान सिंह के फेसबुक पेज पर शेयर और पोस्ट किए गए कई दूसरे आपत्तिजनक पोस्ट्स भी मिले. ऐसे में अब सरकार बदलते ही पटवारी को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निलंबित कर दिया है. उन पर सिविल आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…