नगरपालिका-नगर पंचायतों के चुनाव में भी BJP को बढ़त, कांग्रेस-SP पिछड़ीं

लखनऊ.उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। 198 नगरपालिकाओं में अब तक के रुझानों में बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है। एसपी दूसरे और बीएसपी तीसरे नंबर पर है। उधर, 438 नगर पंचायतों में काउंटिंग जारी है। इनमें से 191 के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने 75 में जीत दर्ज की है। इन चुनावों में यूपी के कुल 3.36 करोड़ लोगों ने वोट डाले। वोटिंग तीन फेज में 22, 26 और 29 नवंबर को हुई थी।
नगरपालिका:
पार्टी रुझान (198/198) नतीजे (91/198)
बीजेपी 100 40
एसपी 37 28
बीएसपी 35 18
कांग्रेस 03 05
अन्य 23 —
नगर पंचायत:
पार्टी नतीजे(191/438 )
बीजेपी 75
एसपी 62
बीएसपी 33
कांग्रेस 14
अन्य 07
कहां कितनी सीटों पर चुनाव हुए?
– 16 नगर निगम: कुल 1300 वार्ड
– 198 नगरपालिका परिषद: कुल 5261 वार्ड
– 438 नगर पंचायत : कुल 5446 वार्ड
तीन फेज में 53%वोटिंग हुई
– इन चुनावों में यूपी के कुल 3.36 करोड़ लोगों ने वोट डाले। वोटिंग तीन फेज में 22, 26 और 29 नवंबर को हुई।
– तीनों फेज में कुल 53% वोटिंग हुई थी। पहले फेज में 52.59%, दूसरे में 49.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीसरे फेज में 58.65% वोट डाले गए।

Related Posts

दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…