भारत दौरे पर आए रुसी उप-प्रधानमंत्री की सुषमा स्वराज से मुलाकात

नई दिल्ली। भारत दौरे पर पर आए रुसी उप-प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन की दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थ, विज्ञान,तकनीक को लेकर कई दूसरे मुद्दों पर अहम चर्चा हुई।

इस दौरान रुसी उप-प्रधानमंत्री के साथ रुस के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और व्यापार, उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि भी आए हुए हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आर्थिक मोर्चे पर साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों देशों के बीच बरसों पुरानी दोस्ती की बात दोहराते हुए कहा कि इस मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…