LIVE IND vs SA 3rdODI: द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

भारत और द. अफ्रीका के बीच केप टाउन में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं।

सीरीज के तीसरे वनडे में भी रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और वो पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही बिना खाता खोले रबादा के शिकार बने उन्हें विकेट कीपर हेनरिच क्लासेन ने कैच आउट किया।

बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल रद, मेजबान टीम को 142 रन की बढ़त
यह भी पढ़ें
तीसरे मैच में भारतीय टीम ने कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किया है। विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के घायल होने के कारण उनकी जगह हेनरिच क्लासेन को टीम में शामिल किया है। और मोर्न मॉर्कल की जगह लुंगी नजीडी को शामिल किया है भारतीय टीम सीरीज के पहले दोनों वनडे जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।

दक्षिण अफ्रीका: 1. एडीन मार्करम (कप्तान) 2. हाशिम अमला 3. जेपी डुमिनी 4. खाया जोंडो 5. डेविड मिलर 6. फरहान बेहरदीन 7. हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर) 8. क्रिस मोरिस 9. कैगिसो रबाडा 10. मॉर्ने मॉर्कल 11. इमरान ताहिर

भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. शिखर धवन 4. अजिंक्य रहाणे 5. महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर) 6. केदार जाधव 7. हार्दिक पंड्या 8. भुवनेश्वर कुमार 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…