राजस्थान में देर रात तक होती रही वोटिंग, 74 फीसदी से ज्यादा मतदान.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है. कुल 199 सीटों पर 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. राज्य में सबसे ज्यादा जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम मतदान पाली में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान देर रात तक जारी रहा. मतदान प्रतिशत के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार अभी तक जारी है.

इस बीच रात 11 बजे के करीब यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश में 74.96% मतदान हुआ है. बताया गया कि 74.13% + पोस्टल बैलेट + होम वोटिंग 0.83% = 74.96% मतदान हुआ है. हालांकि, मतदान समाप्ति का फाइनल डेटा जल्द ही जारी होगा. इस बीच यह क्लियर हो गया है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा मतदान हुआ है. मालूम हो कि 2018 में राजस्थान में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.
  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…