बैढ़न के बलियरी मे एक मजदूर बंद कमरे मे भट्टी जलाकर सोने से जहरीली गैस से हुई मौत

बैढ़न-के-बलियरी-मे-एक-मजदूर-बंद-कमरे-मे-भट्टी-जलाकर-सोने-से-जहरीली-गैस-से-हुई-मौत

बैढ़न के बलियरी मे एक मजदूर बंद कमरे मे भट्टी जलाकर सोने से जहरीली गैस से हुई मौत

कोतवाली पुलिस शव क़ो कब्जे मे लेकर जुटी जांच मे
सिंगरौली

बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी रोड बैढ़न राजीव वार्ड 39 (रामनाथ आटा चक्की के पास) एक मजदूर बंद कमरे मे शव मिलने से क्षेत्र मे  सनसनी का माहौल है चर्चा का विषय है जो बहुत ही दुःखद घटना है।

वही बताते है कि मृतक राकेश पनिका पिता किशनू पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी दुभ्भा थाना बभनी सोनभद्र (उ. प्र.) के बताये जा रहे है जो किराये का कमरा 6 -7 दिन से लेकर रहकर मजदूरी का कार्य रहा था जो परसो रात दिनांक 01/02/2025 क़ो खाना बनाने हेतु भट्टी कोयला जलाकर बंद कमरे मे बिस्तर पर सोने के कारण दम घुटने से मौत हो गयी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है और वही घर मे खाना बनाने का कोयला भट्टी भी मिला है और खिड़की लगा था जो बंद था भट्टी का गैस न निकलने के कारण यह घटना घटने की बात की चर्चा है जो जांच का विषय बना हुआ है और ऐसे लोग लापरवाही कदापि न करे और सावधान रहे ।

वही मकान मालिक ने बताया कि कल सुबह लगभग 8 से 9 बजे दरवाजा नहीं खुला तो खटखटाया गया तो आवाज नहीं आया तो मृतक के पत्नी और वार्ड 39 पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव क़ो सूचना दिया गया तब जाकर थाना बैढ़न मे  सूचना दी गयी ।

वही आज मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, कोतवाली थाना से एसआई सजीत सिंह, अंकित सिंह, पीसीआर सुनील सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर पंचनामा तैयार कर शव क़ो कब्जे मे लेकर नगर निगम सिंगरौली के शव वाहन से जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया पत्नी,परिजन, नात – रिस्तेदार स्थानीय जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…