जनसेवा ही हमारा संकल्प के तहत ऊर्जा मंत्री तोमर ने की सफाई

भोपाल 
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को “जन सेवा ही हमारा संकल्प” के तहत सागर ताल रोड ग्वालियर स्थित हथियापोर चौराहा पर सफाई कर्मियों के साथ मिलकर नाले के सफाई कार्य में सहभागी बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और समर्पण का संदेश है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास के सपने दिखाना या सिर्फ बातें करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करना है। उन्होंने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता हैं।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आव्हान किया कि आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि स्वच्छता को अपनाएंगे और एक नया स्वस्थ, हरा-भरा, नशा मुक्त समाज बनाएंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले नालों की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…