कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने सिर-मूंछ मुंडवाकर छोड़ी पार्टी, जानिए क्या है वजह

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पांचों विधानसभा सीट पर कब्जा जमा चुकी भारतीय जनता पार्टी की हार की शर्त लगाने वाले अब मुसीबत में हैं. वे अपने द्वारा लगाई गई शर्त को पूरा कर रहे हैं. ऐसी ही एक शर्त राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुजनेर नगर में कांग्रेस वा भाजपा समर्थक के बीच भी लगाई गई थी, जिसमें कहा गया था कि यदि कांग्रेस जीतती है तो भाजपा समर्थक और भाजपा जीती तो कांग्रेस समर्थक अपने सिर के बाल और मूछ मुंडवाएगा.

ऐसे में 3 दिसंबर को आए परिणामों में कांग्रेस ने सिर्फ राजगढ़ ही नहीं बल्कि जिले की पांचों सीटों पर कब्जा जमाया और भाजपा की हार की शर्त लगाने वाले अब अपनी शर्त के अनुसार कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं 30 नवंबर को दो गवाहों के समक्ष खुजनेर नगर के कमल यादव और गब्बर यादव नामक व्यक्ति के बीच शर्त रखी गई थी कि यदि राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी जीतेगा तो गब्बर यादव और भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा तो कमल यादव अपने सिर के पूरे बाल और मूंछे मुंडवाएंगे. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर को चारों खाने चित्त करते हुए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की.

शर्त के अनुसार कमल यादव नामक व्यक्ति मंगलवार को तिरुपति बालाजी पहुंचा, जहां उसने अपने सर और मूंछ के बाल मुंडवाने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करते हुए कहा कि हमारी शर्त लगी थी जिस पर मैं कायम हुआ और मैंने अपने सिर और मूंछ के बाल मुंडवाकर कांग्रेस को अलविदा भी कहा है.

  • Related Posts

    सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना के अनुरूप है बजट : मध्यप्रदेश के विकास तथा ‘2047 के विकसित भारत’ को लक्षित करते हुए विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट है : मंत्री पटेल

    भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के…

    इस बार होली पर पटाखों की धूम रहने वाली है, होली पर बच्चों को खूब भा रहे रंगीन गुब्बारे और पिचकारियां

    ग्वालियर दीपावली पर पटाखों की धूम होती है, लेकिन पहली बार होली पर पटाखे छोड़े जाएंगे। जी, हां। इस बार होली पर पटाखों की धूम रहने वाली है। बाजार में…