एलएनसीटी में सायबर अपराधों के संबंध में इंटरैक्टिव सेशन आयोजित

एलएनसीटी-में-सायबर-अपराधों-के-संबंध-में-इंटरैक्टिव-सेशन-आयोजित

भोपाल। मप्र पुलिस देहात , बिलखिरिया थाना पुलिस एवं निर्भया फाउंडेशन द्वारा 4 फरवरी को “सेफ क्लिक” अभियान के अंतर्गत एलएनसीटी समूह रायसेन रोड भोपाल के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा. नीरज चोरासिया- एडिशनल एसपी देहात, श्रीमती प्रिया सिंधी – एसडीओपी बिलखीरिया थाना, उमेश चौहान थाना प्रभारी – बिलखिरिया थाना, निर्भया फाउंडेशन से शेर अफजल खान, सुश्री मुबसिरा मसूद, सुश्री समर खान, साइबर एक्सपर्ट अक्षय बाजपेई ने सायबर संबंधी होने वाले अपराधों के संबंध मे इंटरैक्टिव सेशन में जागरूकता अभियान के अंतर्गत फर्जी ट्रेडिंग/ स्टॉक मार्केट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से होने वाले धोखाधड़ी, नेट बैंकिग एवं फर्जी लोन एप्लिकेशन से धोखाधड़ी , परिचित फेक काँल के संबंध मे धोखाधडी , व्हाट्सएप एप्स के माध्यम से हेक, डिजिटल अरेस्ट के संबंध मे जागरूक किया।

डा. अशोक कुमार राय, डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी समूह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि किस प्रकार एलएनसीटी समूह सायबर क्राइम के प्रति कार्य कर रहा है।

इस कार्यक्रम में एलएनसीटी,  एलएनसीटी एंड एस,  एलएनसीटीई,  एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के लगभग 1500 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर साइबर जागरूकता, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट जैसे क्राइम की गंभीरता के बारे में समझाया गया तथा किस तरह इस स्कैम से बचना है इस बारे में भी अवेयर किया गया। साथ ही किसी भी अनजान मोबाइल नंबर से आए वीडियो एवं ऑडियो कॉल से होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया गया तथा उनसे किस तरह बचाव किया जाए इस बारे में अवेयर किया गया एवं किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 एवं भोपाल पुलिस सायबर हैल्पलाइन नंबर 9479990636 पर सूचित करने हेतु बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर (डॉ ) अमितबोध उपाध्याय ने किया,  अतिथियों का स्वागत डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. सोनी चंगलानी,  डॉ. अमृता पहाड़िया ने किया।

  • Related Posts

    चंद्र ग्रहण आज, करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा, इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण

    उज्जैन खगोलीय गणना के अनुसार आज साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। वर्ष 2025 में चार ग्रहण होंगे। इनमें दो चंद्र…

    ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया

     ग्वालियर  मध्यप्रदेश में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Memorandum of understanding (MOU) पर वर्क शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में चला…