आरडीएसएस के कार्यों की करें सतत् समीक्षा : ऊर्जा मंत्री तोमर

आरडीएसएस-के-कार्यों-की-करें-सतत्-समीक्षा-:-ऊर्जा-मंत्री-तोमर

भोपाल
आरडीएसएस के कार्यों की अधिकारी सतत् समीक्षा करें। कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरडीएसएस (रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के कार्यों का निरीक्षण किस अधिकारी ने कब किया, इसकी पूरी जानकारी दें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिहं तोमर ने यह निर्देश मंत्रालय में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र में आरडीएसएस के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि धीमी गति से कार्य करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स को नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि पोल कलरिंग का कार्य भी टेंडर की शर्तों के अधीन करवायें। मंत्री श्री तोमर ने स्मार्ट मीटर की भी समीक्षा की।

सोशल मीडिया में शेयर करें जानकारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किस क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी, उसका कारण सहित तथा विकास के कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया में डालें। इससे आमजन को सुविधा होगी। बैठक में एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनूप कुमार सिंह ने कम्पनी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…