बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इण्डियन बॉयसन (गौर) का पुनर्विस्‍थापन

बाँधवगढ़-टाइगर-रिजर्व-में-इण्डियन-बॉयसन-(गौर)-का-पुनर्विस्‍थापन

भोपाल

वन विभाग एवं भारतीय वन्य-जीव संस्थान देहरादून द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 20 से 24 फरवरी तक 50 बॉयसन गौर का पुनर्विस्थापन किया जायेगा। पुनर्विस्थापन का कार्य दो चरणों में किया जायेगा।

कान्हा टाइगर रिजर्व से वर्ष 2011-12 में 50 बॉयसन (गौर) बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पुनर्विस्थापित किये गये थे। वर्तमान में इनकी संख्या 170 से अधिक हो गयी है। क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ने बताया कि लगभग 13 वर्ष के बाद बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बॉयसन (गौर) की संख्या में अनुवांशिक सुधार के लिये यह निर्णय लिया गया है। भविष्य में मध्य भारतीय परिदृश्य अंतर्गत बॉयसन (गौर) को संरक्षित रखने में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…