रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

रणजीत-हनुमान-मंदिर-में-राम-नवमी-और-हनुमान-जन्मोत्सव-की-तैयारी-शुरू

इंदौर

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी है। आगामी रविवार को भक्त मंडल के सदस्यों के साथ ऐसे लेकर बैठक की जाएगी।।

रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी  ने बताया- आयोजन को लेकर भक्त मंडल के प्रमुख सदस्यों के साथ एक बैठक हाल ही में की जा चुकी है। बैठक में तय किया गया है कि राम नवमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु श्री राम शीश महल में विराजेंगे। पूरे मंदिर परिसर को शीश महल की तरह तैयार किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत में सुबह 6 बजे सात दिवसीय अखंड रामायण की स्थापना होगी। 8.30 से भगवान राम का महाभिषेक शुरू किया जाएगा। सुबह 9 बजे से श्रृंगार शुरू किया जाएगा। दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव आरती की जाएगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान जन्मोत्सव पर मथुरा-वृंदावन का दृश्य

मंदिर के पुजारी ने बताया- 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर मथुरा-वृंदावन का दृश्य यहां देखने को मिलेगा। 11 अप्रैल की रात में बाबा का महाभिषेक किया जाएगा। बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल अलग-अलग थीम पर मंदिर सजाया जाता है। इस बार पूरा मथुरा-वृंदावन की थीम यहां देखने को मिलेगी। भगवान के श्रृंगार से लेकर सजावट यहां तक की मंदिर के पुजारी और भक्त मंडल के सदस्य भी वहीं की वेशभूषा में रहेंगे।

महिलाओं को भी गोपियों की वेशभूषा में आने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही मथुरा-वृंदावन से मंदिर को सजाने के लिए टीम भी अप्रैल माह की शुरुआत में आ जाएगी। मंदिर परिसर में गोमाता को भी लाया जाएगा।

रविवार को होगी बैठक, देंगे जिम्मेदारी

 आयोजन को लेकर भक्त मंडल के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। इसे लेकर रविवार को एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई है। बैठक में बड़ी संख्या में भक्त मंडल के सदस्य शामिल होंगे। हर साल की तरह इस साल भी क्या कुछ व्यवस्था रहेगी इसे लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।

  • Related Posts

    सीधी में एक पति बना ‘दशरथ मांझी’ , पत्नी को दिया जिंदगी का अनमोल गिफ्ट कुंआ, राह में आया चट्टान तो काट डाला

    सीधी  आपने अब तक प्यार की कई ऐसी कहानियां सुनी होगी, जिसमें लोग प्यार के चक्कर में किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते हैं. प्यार के चक्कर…

    नींव मजबूत होगी तो आने वाला भविष्य मजबूत होगा: मंत्री सुश्री भूरिया

    भोपाल महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया मंगलवार को ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारी नींव मजबूत होगी तो आने वाला…