निजी स्कूल पर 2 लाख रुपये का अर्थदंड

निजी-स्कूल-पर-2-लाख-रुपये-का-अर्थदंड

सतना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने अशासकीय नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल, बगहा कोठी रोड पर 2 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। यह दंड विद्यालय द्वारा छात्रों को एक स्थान से ही पुस्तकें और गणवेश खरीदने के लिए बाध्य करने के कारण लगाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच में पाया गया कि स्कूल ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं अन्य संबंधित विषयों का विनियमन 2017 और 2020 की धारा 6 का उल्लंघन किया है। इस पर अधिनियम की धारा 9 के तहत प्रथम बार में 2 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी विद्यालय छात्रों और अभिभावकों पर एक ही स्थान से पुस्तकें व गणवेश खरीदने का दबाव नहीं बना सकता। अभिभावकों को अपनी सुविधानुसार कहीं से भी सामग्री खरीदने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

  • Related Posts

    आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कामकाज पूर्णतः ठप्प

    – सम्पूर्ण देश की 2500 शाखाओं के लगभग 5349 बैंक कर्मी रहे हडताल पर – महा बैंक के कारोबार में लगभग 300% प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि कर्मचारियों की…

    राजेंद्र पटेल बने सीआईआई भोपाल जोन के चेयरमैन व महेश पंजवानी वाइस चेयरमैन निर्वाचित

      भोपाल। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) भोपाल ज़ोन ने अपनी वार्षिक बैठक 2025 के दौरान राजेंद्र पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर, मैक्सन ग्रुप को वर्ष 2025-26 के लिए चेयरमैन के रूप में…