छिंदवाड़ा : सांसद विवेक बंटी साहू ने PM मोदी से की मुलाकात, पातालकोट की आदिवासी बहनों के हाथों से बने लड्डू किए भेंट

छिंदवाड़ा-:-सांसद-विवेक-बंटी-साहू-ने-pm-मोदी-से-की-मुलाकात,-पातालकोट-की-आदिवासी-बहनों-के-हाथों-से-बने-लड्डू-किए-भेंट

छिंदवाड़ा
सांसद विवेक बंटी साहू ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनके मार्गदर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। प्रधानमंत्री की सादगी से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं, वे उनके लिए संकल्प की तरह हैं। उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए वे जनकल्याण, गरीब कल्याण और छिंदवाड़ा-पांडुरना के विकास के लिए समर्पित हैं।

सांसद बंटी साहू ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन सौंसर के बुनकर भाइयों द्वारा बनाए गए अंगवस्त्र से किया। इसके साथ ही उन्होंने पातालकोट और तामिया की महिलाओं के हाथों से बनी फूलों की गुलाल, महुआ के लड्डू और स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए मिलेट्स बिस्किट भी प्रधानमंत्री को भेंट किए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को छिंदवाड़ा में आयोजित 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की विस्तृत जानकारी और इसकी स्मारिका भी भेंट की।

यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। सांसद बंटी साहू ने छिंदवाड़ा के विकास के लिए महत्वपूर्ण छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेलवे लाइन बिछाने की भी मांग प्रधानमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस परियोजना से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

  • Related Posts

    प्रदेश के विश्वविद्यालय निरंतर बन रहे हैं सशक्त: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय निरंतर सशक्त बन रहे हैं। आने वाले समय में सभी विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से समर्थ और सक्षम होंगे।…

    आवासीय वर्कशॉप में बताया मौन से आत्म पोषण एवं आत्म संवर्धन होता है

    ग्वालियर राज्य आनंद संस्थान द्वारा ग्वालियर, मुरैना एवं भिंड जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के साथ आवासीय वर्कशॉप सह आनंदम सहयोगी मूलभूत प्रशिक्षण का आयोजन भारतीय पर्यटन यात्रा…