अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मूल प्रवेश पत्र के साथ मूलफोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य रहेगा

कलेक्टर श्री राजेश जैन ने पटवारी भर्ती परीक्षा पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ सम्पन्न कराने के आब्जर्वरों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश यहॉं कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई आब्जर्वरों की बैठक में दिए। यह बैठक पटवारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के सिलसिले में आयोजित की गई थी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमदखान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र गोयल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आब्जर्वर उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आब्जर्वरों से कहा कि वे परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतें। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र पर चाक चौबंध व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने आब्जर्वरों से कहा कि वे परीक्षा केन्द्र में परीक्षा पर सतत नजर रखें तथा परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रशासनिक अधिकारी वहॉं मौजूद रहें।
बैठक में जानकारी दी गई कि साक्षी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट म्याना में पटवारी भर्ती परीक्षा 9 दिसंबर 2017 से 29 दिसंबर 2017 तक आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 बजे से 5 बजे तक होगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मूल प्रवेश पत्र के अतिरिक्त मूल फोटो पहचान-पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा। मूलफोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान-पत्र, पेनकार्ड, आधारकार्ड, ड्राइविंग लायसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक चयनित कर सकता है। मूल आई.डी. के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निशिद्ध रहेगा। अलबत्ता विषम परिस्थियों जैंसे अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत मूल पहचान पत्र अस्पष्ट इत्यादि होने पर केन्द्राध्यक्ष परिस्थिति अनुसार आब्जर्वरों से विचार-विमर्श के पश्चात अभ्यर्थी की पहचान अन्य प्रविष्टियो के आधार पर सुनिश्चित करने के उपरान्त उसे प्रवेश देने के लिए निर्णय लेने हेतु अधिकृत होंगे।
अभ्यर्थी का बहुस्तरीय बायोमेट्रिक परीक्षण होगा। प्रथम बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन डेस्क पर, द्वितीय बायोमेट्रिक परीक्षण परीक्षा कक्ष लैब में प्रवेश के समय तथा तृतीय बायोमैट्रिक परीक्षा के दौरान रेण्डम पद्धति से एवं अंतिम बायोमेट्रिक परीक्षा समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थी के परीक्षा कक्ष से निर्गम समय वीक्षक द्वारा किया जायेगा। प्रशासनिक आब्जर्वर उड़नदस्ता में सदस्य के रूप में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

  • Related Posts

    मध्यप्रदेश बजट 2025&26 ज्ञान मंत्र के साथ आत्मनिर्भर प्रदेश की दिशा में बड़ा कदम : मंत्री टेटवाल

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट 2025-26 प्रदेश के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास का संकल्प है। वित्त एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत इस…

    मध्यप्रदेश का बजट जल जीवन मिशन को देगा नई गति: मंत्री श्रीमती उइके

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रस्तुत वर्ष 2025-26 का बजट प्रदेश के समग्र विकास का प्रतिबिंब है। हर वर्ग की उन्नति को ध्यान में रखकर तैयार किए…