पद्मावती विवाद: सेंसर बोर्ड की कमेटी ने किया फिल्म को ख़ारिज

मुंबई: सेंसर बोर्ड की कमेटी ने पद्मावती फ़िल्म को ख़ारिज कर दिया है. बता दें कि पद्मावती को लेकर राजपूत समाज में रोष चल रहा है और इस दौरान कई जगह प्रदर्शन भी हुए हैं. इसके बाद मूवी रिलीज़ को लेकर चल रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने एक कमेटी बनाई थी जिसमें राजपूत समाज और राजस्थान के राजघराने के लोग थे. इस कमेटी ने पद्मावती को देखने के बाद इसे नकार कर दिया है.

सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेट ने फ़िल्म को सर्टिफिकेशन देने से पहले विशेषज्ञों की एक पैनल को फिल्म दिखाई. सूत्रों के मुताबिक पैनल को पद्मावती फिल्म में कई चीज़ों को लेकर ऐतराज़ है.

गौरतलब हे कि फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी मगर भारी विरोध के चलते अभी तक नहीं हो पाई. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी.

राजपूत समाज का कहना है कि इसमें पद्मावती को सही रुप में नहीं दिखाया गया है और ये राजपूत महिलाओं का अपमान है.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…