भारतीय गेंदबाजों का कहर, अफ्रीका से मिला 208 रनों का लक्ष्य

केपटाउन। भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेवर कुमार और हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 41.2 ओवर में मात्र 130 रन पर ढेर कर दिया जिससे भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला है।

पहले टेस्ट का तीसरा दिन वर्षा के कारण धुल गया था और चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 65 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका के शेष 8 विकेट मात्र 65 रन जोड़कर गिर गए। पदार्पण टेस्ट खेल रहे बुमराह ने 11.2 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट, शमी ने 12 ओवर में 28 रन पर 3 विकेट, भुवनेश्वर ने 11 ओवर में 33 रन पर दो विकेट और पांड्या ने छह ओवर में 27 रन पर दो विकेट हासिल किए

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…