दिव्यंका त्रिपाठी के लुक पर फैन ने किया कमेंट, मिला ऐसा जवाब की बोलती हुई बंद

सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की दिव्यंका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर ‘ये है मोहब्बतें’ के कैरेक्टर शन्नो की है। इन दिनों स्टार प्लस के इस सीरियल में दिव्यंका शन्नो बनी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद दिव्यंका की तस्वीर पर कई कमेंट्स आने लगे। तस्वीर में शन्नो बनीं दिव्यंका ने नाक के सेंटर में नथ पहनी हुई है। वहीं अपने चेहरे को घूंघट से ढका हुआ है। दिव्यंका ने ऐसी दो तस्वीरें शेयर की हैं।

जहां कुछ लोगों ने दिव्यंका की इन तस्वीरों को पसंद किया वहीं कई लोग थे जिन्होंने दिव्यंका को इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल तस्वीरों में इस रोल के लिए दिव्यंका थोड़ी सांवली बनी हैं। इस दौरान लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि दिव्यंका टीवी में दिखने के लिए सांवली बन गई हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो लिखा कि दिव्यंका इस लुक को धारण कर के गरीब और पिछड़े लोगों का मजाक बना रही हैं।

इसके बाद दिव्यंका ने इन लोगों को जवाब देना शुरू किया। दिव्यंका ने इन ट्रोलर्स को जवाब में लिखा, ‘मैं अगर सांवला दिखना चाहती हूं तो इसमें मैं गलत कहां हूं? आप लोग कमेंट करने से पहले एक बार भी सोचते नहीं। मुझे जज करने से पहले मेरे बारे में अच्छे से जानें।’

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…