अमेरिका के अलास्का में आया 8.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

वॉशिंगटन. अमेरिकी राज्य अलास्का के चिनियाक से 250 किलोमीटर दूर 8.1 तीव्रता का भूकंप आया है। न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी है। इसके बाद अमेरिका के लगभग पूरे पश्चिमी समुद्र तट वाले इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। हवाई और कनाडा में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अभी तक इस भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

डेंजर वाला टैक्स मैसेज भेजा गया

– अलास्का के सबसे बड़े शहर अंकोरेज के रहने वालों ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर डेंजर लिखा मैसेज भेजकर आगाह किया गया है।

– शॉन डयेस ने कहा, “अंकोरेज में काफी देर तक झटके महसूस होते रहे। उम्मीद है सभी महफूज होंगे।”

– बता दें कि अंकोरेज की आबादी करीब तीन लाख है और यह भूकंप के केंद्र वाली जगह से करीब 800 किलोमीटर दूर है।

– सोशल मीडिया पर आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके सिएटल से वैंकुवर तक महसूस किए गए।

भारतीय वक्त से 3 बजे आया भूकंप

– मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर बाद करीब 3 बजे आया।

– इसका केंद्र चिनियाक से 250 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप के बाद अमेरिका के पश्चिमी समुद्र तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…