‘पैडमैन’ रिलीज से पहले ही ट्विटर पर फ्लॉपमैन बन गए अक्षय कुमार

भले ही पद्मावत के चलते अक्षय कुमार को अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पढ़ी हो, लेकिन इस वक्त का इस्तेमाल वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से कर रहे हैं. इस प्रमोशन को लेकर वो हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. यहां वुमन मैराथन आयोजन किया गया था. इस आयोजन से अक्षय की एक तस्वीर न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बल्कि इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल अक्षय ने इस इवेंट में एबीवीपी का झंडा लहराया था. इसके बाद उन्होंने अपनी झंडा लहराते हुए तस्वीर ट्विटर पर शेयर भी कर दी. बस फिर क्या था, उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें राजनीति से दूर रहने की सलाह तक दे डाली है. इस सबके बीच उनकी नागरिकता का मुद्दा भी उठ रहा है. कुछ लोगों ने इस पूरे मामले पर अक्षय की पत्नी और फिल्म पैडमैन की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना से भी जवाब देने को कहा है.

बता दें कि फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी 2018 को रिलीज होनी है. इसमें अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी. फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय, अरुणाचलम मुरुगनाथम का किरदार निभा रहे हैं, जो वास्तविक जीवन में पीरियड से जुड़ी समस्याओं पर काम कर रहे हैं. उन्हें पैडमैन के नाम से भी जाना जाता है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…