कासगंज हिंसाः बरेली डीएम को सीएम योगी ने किया तलब, फटकार पड़ी तो हटाई सोशल पोस्ट

बरेली। कासगंज हिंसा को लेकर डीएम की फेसबुक पोस्ट ने बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक हंगामा बरपा दिया है। मोदी और योगी सरकार पर तंज कसने वाले डीएम के कई पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। सरकार की फजीहत होने पर लखनऊ से पड़ी फटकार के बाद डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने 28 जनवरी को फेसबुक पर की गई अपनी पोस्ट को हटा लिया है। इतना ही नहीं उन्हें मुख्यमंत्री ने तलब भी किया है।

शनिवार रात करीब दस बजे डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज में हिंसा के बाद बरेली पर टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि अजीव रिवाज बन गया है। पहले मुस्लिम मोहल्लों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये घुस जाओ, फिर हंगामा करो। क्या वे पाकिस्तानी हैं। ऐसा ही बरेली के अलीगंज इलाके के खैलम में हुआ था।

डीएम की फेसबुक टिप्पणी के बाद बरेली की सियासत में भी हंगामा मच गया है। डीएम से नाराज भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को भेजी है। भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक खलबली मचने के बाद लखनऊ से डीएम की फटकार लगाई गई। जिसके बाद डीएम ने अपनी विवादित पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…